केन्द्रीय नोडल अधिकारी, भारत सरकार, द्वारा ग्राम रामपुर कुर्मियान, वि0ख0 लम्भुआ में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत ड्रिप इरीगेशन सिस्टम का किया गया निरीक्षण
केन्द्रीय नोडल अधिकारी, भारत सरकार,राजेंद्र कुमार कुरील द्वारा जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह की उपस्थिति में ग्राम रामपुर कुर्मियान, वि0ख0 लम्भुआ में हरि प्रसाद वर्मा के यहाँ, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ‘‘पर ड्राप मोर क्राप-माइक्रोइरीगेशन‘‘ के तहत वर्ष 2020-21 में स्थापित ड्रिप इरीगेशन सिस्टम का निरीक्षण किया गया। ड्रिप कद्दूवर्गीय फसल में स्थापित व सुचारू ढंग से संचालित था। मौके पर शिव प्रसाद वर्मा, ग्राम रामपुर कुर्मियान जिनके कद्दूवर्गीय फसल में ड्रिप स्थापित है रामउजागिर वर्मा, ग्राम-आनापुर नरायनगंज, वि0ख0 पी0पी0 कमैचा जिनके द्वारा नींबू की बाग में सह-फसल के रूप में सब्जियों का उत्पादन ड्रिप के माध्यम से किया जा रहा है व जगदीश सिंह, ग्राम-आनापुर नरायनगंज जिनके अंजीर की बाग में ड्रिप स्थापित है उपस्थित थे। कृषक ड्रिप सिंचाई का उपयोग कर रहे हैं। वार्ता में ज्ञात हुआ कि वर्ष 2020-21 में 697 कृषकों को ड्रिप तथा स्प्रिंकलर इरीगेशन से लाभान्वित किया गया, जिसमें ड्रिप इरीगेशन 337 एवं स्प्रिंकलर के 360 कृषक शामिल हैं महत्वपूर्ण तथ्य यह प्रकाश में आया कि कृषकों द्वारा इस पद्धति को स्वेच्छा से अपनाया जा रहा है व ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जियो-टैग, सत्यापन, कृषक की संतुष्टि प्रमाण पत्र उपरान्त अनुदान की धनराशि 15 दिवस के अन्दर डी0बी0टी0/पी0एफ0एम0एस0 सिस्टम के माध्यम से कृषक के आधार सीडेड खाते में हस्तान्तरित किया जा रहा है। इसी के साथ जनपद में कृषकों द्वारा डैगन फ्रूट अंजीर, स्ट्राबेरी, थाई-वन अमरूद एवं सब्जियों में ड्रिप एवं स्प्रिंकलर इरीगेशन से खेती किये जाने हेतु एवं इसके एडाप्शन से कृषक को लाभकारी मूल्य प्राप्त हो रहा है। निरीक्षण में कृषक उत्साहित थे एवं उद्यान विभाग द्वारा क्रियान्वित कार्यक्रम की प्रगति अच्छी/संतोषजनक पायी गयी।