सुल्तानपुर बिना रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस के फर्राटा भर रहे ई-रिक्शा

सुलतानपुर जिले में ई-रिक्शा बिना रजिस्ट्रेशन के दौड़ रहे हैं। इन पर ओवरलोडिंग होने के बाद भी जिम्मेदार बेेखबर हैं। यातायात में इनसे जाम की भी समस्या बढ़ गई है। बिना लाइसेंस ई-रिक्शों के नाबालिग चालक सड़कों पर यमदूत बन कर वाहनों को दौड़ा रहे है। इससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। सार्वजनिक जगहों पर ई-रिक्शा की भीड़ रहती है जबकि इस समय हर तरफ ई-रिक्शा चालकों के सड़क पर ही कब्जा जमाने से ट्रैफिक व्यवस्था की समस्या बवाल-ए-जान बनी हुई है। रिक्शा चालकों की वजह से आए दिन हो रहा है बवाल और बस स्टेशन पर जहां मनचाहे वहीं पर खड़ा करके सवारी भरने लगते हैं मजे की बात है कि जितने रजिस्ट्रेशन होंगे उससे ज्यादा बिना रजिस्ट्रेशन के भर रही है फर्राटे जिम्मेदार अधिकारी कि क्यो नहीं पड़ रही है दृष्टि जिम्मेदार अधिकारी बेखबर है और आए दिन लगा रहता है जाम ई रिक्शा चालकों को जब राहगीर बोल देता है तो ई रिक्शा चालक दबंगई पर उतारू हो जाते हैं मारपीट पर उतारू हो जाते हैं आखरी इतना बड़ा श्रेय कौन दे रहा है शासन या प्रशासन बड़ा सवाल है कि कहीं भी दुर्घटना होने पर ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन न होने और चालक के मौके से भाग जाने के कारण इस मामले में भी कार्यवाही में अड़चन पैदा हो रही है। बिना रजिस्ट्रेशन के अन्ट्रेंड लोगों द्वारा चलाए जा रहे ई-रिक्शा लोगों की बवाले जान बने होने के बावजूद संबंधित अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। जिससे ई-रिक्शा लोगों की जान पर भारी पड़ते जा रहे हैं। कब तक प्रशासन की मिलीभगत से चलता रहेगा यह खेल।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *