डीएम व सीडीओ द्वारा अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल पीढ़ी व भीखुपुर पंचायत भवन का किया गया औचक निरीक्षण

सुलतानपुर 18 जुलाई/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा सोमवार को विकास खण्ड जयसिंहपुर के अन्तर्गत अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल पीढ़ी तथा भीखूपुर ग्राम पचायत में बने पंचायत भवन का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गोशाला में कुल 114 गोवंश संरक्षित पाये गये।
जिलाधिकारी द्वारा गोशाला को स्वावलम्बी बनाये जाने हेतु किये गये प्रयास जैसे-वर्मी कम्पोस्ट, मछली पालन तथा चारागाह विकास प्रोजेक्ट का अवलोकन किया गया।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्मी कम्पोस्ट को बेचकर ग्राम पंचायत की आय बढ़ाई जाय जिससे गोवंशो हेतु भूसा चारा का प्रबंध होके,तथा पूरे गोशाला ग्राउण्ड में खडंजा बिछाने तथा एक गेट लगाया जाए, जिससे गोवंश सुरक्षित रहकर परिसर में घूम सके। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि गोशाला के चारों तरफ बनी बाउण्ड्री/दीवार को और ऊंचा करायें, ताकि गोवंश बाउण्ड्री को क्रास न करने पाये। उन्होंने गोशला में गोवंश के पानी पीने हेतु बने तालाब में मछली पालन से होने वाली आमदनी से गोवंशों हेतु भूषा, चारा का प्रबन्ध कराए जाने के निर्देश दिए, ज्ञात हो कि तालाब में मछली पालन हेतु 2500 बच्चे डाले गये हैं। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि गोवंश आश्रय स्थल में स्वच्छ पेयजल, गोवंश के खान-पान एवं साफ-सफाई पर नियमित रूप से विशेष ध्यान दिया जाय तथा दैनिक सत्यापन/निरीक्षण कर आवश्यक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराएं।
तत्पश्चात डीएम व सीडीओ द्वारा भीखुपुर ग्राम पंचायत में बने पंचायत भवन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान BC सखी द्वारा पंचायत भवन में किए जा रहे कार्यों को देखा गया। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण वासियों को आधार बेस्ड मनी उपलब्ध कराया जाय तथा इसका प्रचार-प्रसार भी कराया जाय, ताकि ग्रामीणों को पैसा लेने हेतु बैंक का चक्कर न लगाना पड़े।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *