सौहार्द व सुरक्षा को ध्यान में रखकर कावड़ यात्रा को बनाये सफल: वंदना पांडेय
सुलतानपुर।सावन के पावन माह के अंतर्गत कांवड़िया शोभा यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था व सौहार्द बनाये रखने के लिए कूरेभार थाने पर कांवड़ियों के संघ बल्दीराय उपजिलाधिकारी वंदना पांडेय, कूरेभार प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मी कांत मिश्रा, व धनपतगंज थानाध्यक्ष श्रीराम पांडेय के साथ सँयुक्त बैठक कर कांवड़ियों से क्षेत्र भ्रमण को लेकर भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया। इस दौरान बल्दीराय एसडीएम वंदना पांडेय ने कहा कि मंद गति से डीजे साउंड में भक्ति गीतों का ही उपयोग करें। श्रद्धापूर्णक सभी भक्तगण भगवान भोले का जलाभिषेक कर अपनी यात्रा को सफल बनकर प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग करें।