उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण के तत्वधान में ‘बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस‘ उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सुलतानपुर 28 जुलाई/आजादी के 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर मनाये जाने वाले अमृत महोत्सव के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण के तत्वधान में आयोजित ‘बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस‘ उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य कार्यक्रम का आयोजन आज पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में नोडल अधिकारी/जनरल मैनेजर एन.टी.पी.सी. वन्दना चतुर्वेदी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ0 आर0ए0 वर्मा, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व ब्लाक प्रमुख, विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियन्ता एस0के0 सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ0 आर0ए0 वर्मा व जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को नोडल अधिकारी वन्दना चतुर्वेदी द्वारा स्मृृति चिन्ह/अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूली छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीतों के साथ प्रारम्भ हुआ तथा छात्र/छात्राओं द्वारा नुक्कड़-नाटक के माध्यम से विद्युत के मितव्ययिता पूर्ण उपयोग का संदेश दिया गया। उक्त कार्यक्रम में नोडल अधिकारी वन्दना चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन के दौरान बिजली के उत्पादन व उपभोग पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि बिजली महोत्सव का आयोजन राज्य और केंद्र सरकारों के बीच एक संयुक्त मंच के रूप में किया गया, जिसमें बिजली के क्ष्ेात्र की प्रमुख उपलब्धियों को उजागर किया गया। उन्होंने कहा कि 169 गीगावाट उत्पादन क्षमता जोड़ी गई, भारत देश को बिजली की कमी वाले देश से अधिशेष बिजली वाले देश के रूप में बदला गया। 1.6 लाख सीकेएम ट्रांसमिशन लाइनें जोड़ी गईं, पूरे देश को एक ही फ्रिक्वेंसी के ग्रिड से जोड़ा गया। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में सबसे बड़े एकीकृत ग्रिड वाले देश के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि 2018 में 100ः गांवों के विद्युतीकरण (18,374) और 100ः घरों के विद्युतीकरण (2.86 करोड़) की उपलब्धि अर्जित की गयी।
उन्होंने कहा कि प्रणाली सुदृढ़ीकरण के लिए 2.02 लाख करोड़ रुपये का परिव्यय – ग्रामीण इलाकों में बिजली की आपूर्ति 2015 में 12 घंटे से बढ़कर वर्तमान में 22.5 घंटे हो गई है। सबसे तेजी से बढ़ने वाली नवीकरणीय क्षमता 2014 में 76 गीगावाट से दोगुनी होकर अब 160 गीगावाट हो गई है। 2021 में 40 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता की उपलब्धि हासिल हुई, जो वैश्विक स्तर पर चैथे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि बिजली महोत्सव सम्पूर्ण देश में उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य@2047 के तत्वाधान में मनाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक जनभागीदारी हो और बिजली क्षेत्र के विकास को वृहद पैमाने पर नागरिकों तक पहुंचाया जा सके।
उक्त कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि बिजली महोत्सव के अन्तर्गत उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य@2047 आगामी आजादी की 100वीं वर्षगाॅठ मनाये जाने के रूप में देखा जाना चाहिये। उन्होंने अपने सम्बोधन में विद्युत विकास यात्रा पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्युत का उपयोग सावधानी पूर्वक किया जाय तथा विद्युत खपत के अनावश्यक उपभोग को कम किया जाय, ताकि हम 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति के लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बिजली महोत्सव के अवसर पर हम सभी उपभोक्ताओं को बिजली की खपत और राजस्व वसूली के संतुलन को बनाये रखना चाहिये, जिससे अवाध रूप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि बिजली का उपभोग मितव्ययिता पूर्ण ढंग से किया जाना चाहिये बिजली के अनावश्यक उपभोग से बचें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियें/कर्मचारियों को विशेष धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इनके अथ्क परिश्रम का ही परिणाम है कि उपभोक्ताओं को अवाध बिजली की आपूर्ति होती है। जिलाधिकारी ने छात्र/छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये देशभक्ति पूर्ण गीतों की प्रशंसा की। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर मनाये जाने वाले ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें तथा नये फ्लैग कोड के साथ अपने घरों/इमारतों पर तिरंगा झण्डा फहरायें।
उक्त कार्यक्रम का संचालन खण्ड विकास अधिकारी कुड़वार संदीप सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में विद्युत विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों तथा स्कूली छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।