स्पेक्ट्रम हाई फार्मेसी कॉलेज में हुआ विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

अद्वैत फॉउंडेशन ट्रस्ट द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर जमौली, कूरेभार स्थित स्पेक्ट्रम हाई फार्मेसी कॉलेज में संगोष्ठि का आयोजन किया गया। स्पेक्ट्रम हाई फॉर्मेसी कॉलेज के शिक्षकों ने बारी-बारी अपना विषय रखा। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य डॉ नीलकंठ मणि पुजारी एवं निदेशक डॉ आशीष दीक्षित ने दीप प्रज्ज्वलन से की। श्री दीक्षित ने हेपेटाइटिस जागरूकता कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए सभी को इस गंभीर बीमारी के प्रति सजग रहने को कहा। असिस्टेंट प्रोफेसर (फार्माकोलॉजी) नीरज वर्मा ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से हेपेटाइटिस दिवस मनाये जाने की पृष्ठभूमि प्रस्तुत की। लेक्चरर अभिषेक पांडेय ने रोग के विषय में सरल भाषा में सबको अवगत कराया। एसोसिएट प्रोफेसर (फार्मास्यूटिक्स) नीरज मिश्रा ने सारगर्भित स्लाइड्स के माध्यम से हेपेटाइटिस के विभिन्न प्रकारों के बारे में बताया। लेक्चरर अरविंद दूबे ने हेपेटाइटिस रोग के कारक, लक्षण और संक्रमण के बारे में जानकारी दी। एसोसिएट प्रोफेसर (फार्मा. केमिस्ट्री) कृपाशंकर यादव ने हेपेटाइटिस से बचाव एवं रोकथाम के प्रति सभी को जागरूक किया। लेक्चरर विकास वर्मा ने हेपेटाइटिस की वैक्सीन के निर्माण की प्रक्रिया के बारे में बताया। एसोसिएट प्रोफेसर (फार्मा. केमिस्ट्री) मनोज कुमार गुप्ता ने हेपेटाइटिस रोग से संबंधित नए शोध और अनुसंधान की जानकारी दी। आई.टी.आई. कॉलेज के अनुदेशक अनिल सिंह ने रोग से वचाव के लिए छात्रों को अपनी दिनचर्या में संयम रखने और साफ-सफाई रखने के लिए कहा। हेपेटाइटिस जागरूकता कार्यक्रम का समापन वक्तव्य कॉलेज के प्राचार्य डॉ नीलकंठ मणि पुजारी का रहा। उन्होंने कहा कि लिवर हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है जो कि हमें स्वस्थ रखने के लिए लगातार काम करता रहता है। स्वस्थ लिवर हमारे खान-पान और साफ-सफाई की आदतों से सीधे जुड़ा हुआ है। अद्वैत फॉउंडेशन ट्रस्ट और स्पेक्ट्रम ग्रुप के चेयरमैन आनंद सावरण ने फॉर्मेसी कॉलेज के सभी शिक्षकों द्वारा इस हेपेटाइटिस जागरूकता कार्यक्रम में प्रेजेंटेशन देने की सराहना की और उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अद्वैत फॉउंडेशन ट्रस्ट की कॉउंसलर महिमा द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर फार्मेसी, आई.टी.आई. कॉलेज एवं सीबीएसई स्कूल के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *