छुट्टी के बाद भी ड्यूटी पर नहीं पहुंचा सिपाही, जांच में पता चला काट रहा आजीवन कारावास की सजा, हुआ सस्पेंड
यूपी के बागपत जिले में तैनात एक सिपाही मुलवीर सिंह 15 दिन की छुट्टी पूरी होने के बाद भी ड्यूटी पर नहीं लौटा. जिसके बाद एसपी नीरज कुमार जादौन ने सिपाही को निलंबित कर दिया. दरअसल, जांच में पता चला कि सिपाही बुलंदशहर जिला कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. जिसके बाद एसपी बागपत ने सिपाही को कर्तव्य पालन के प्रति लापरवाही बरतने के चलते सस्पेंड कर दिया.
क्या है पूरा मामला?
बुलंदशहर जनपद के एक गांव का रहने वाला सिपाही मुलवीर सिंह बागपत की बड़ौत कोतवाली में तैनात है. वह 15 दिनों की छुट्टियां लेकर अपने घर गया हुआ था. लेकिन जब वह छुट्टियां पूरी होने के बाद भी ड्यूटी पर नहीं लौटा, तो एसपी बागपत ने सिपाही की इस लापरवाही को लेकर जांच कराई. जांच में पता चला कि सिपाही मुलवीर बुलंदशहर जिला कारागार में आजीवन करावस की सजा काट रहा है. उसके खिलाफ सलेमपुर थाने में हत्या समेत कई संगीन धाराओं के मामला दर्ज है. इस लापरवाही के चलते एसपी बागपत ने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की है.
एसपी बागपत ने जारी किया प्रेस नोट
वहीं, एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन ने सोशल मीडिया ग्रुप पर एक प्रेस नोट जारी किया. जिसमें बताया गया, “मूलवीर सिंह कोतवाली बड़ौत में तैनात है. उसने 15 दिनों का अवकाश लिया था. बिना किसी अनुमति अवकाश के अधिकृत रूप से अनुपस्थित हो जाने तथा उसके विरुद्ध थाना सलेमपुर जनपद बुलंदशहर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 207/2014 धारा 147, 148, 149, 307, 323, 504, 302 भादवि में माननीय अपार सत्र न्यायधीश (ईसी एक्ट) बुलंदशर द्वारा इनको आजीवन कारावास दिए जाने का निर्णय पारित करने के फलस्वरूप वर्तमान में जिला कारागार बुलंदशहर में निरुद्ध होने तथा अपने कर्तव्य पालन के प्रति घोर लापरवाही बरतने के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है.”
इसके साथ ही जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि ऐसा कोई भी कृत्य न करें जो विधि के प्रतिकूल हो. विधि के प्रतिकूल कृत्य/तथ्य संज्ञान में आने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी दंडामक कार्रवाई की जाएगी.