एक ही प्रमाणपत्र पर कर रहे थे नौकरी,प्रधानाध्यापक निलंबित
बीएसए ने संबंधित प्रधानाध्यापक को निलंबित करते हुए बीआरसी से संबद्ध कर दिया है।
देवरिया: बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की नियुक्ति में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। एक ही प्रमाण पत्र पर गाजीपुर व देवरिया में दो लोगों के शिक्षक के पद पर नियुक्ति होने का मामला प्रकाश में आया है। बरहज विकास खंड के लहछुआ प्राथमिक विद्यालय पर तैनात प्रधानाध्यापक को प्रथम दृष्टया फर्जी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी भलुअनी सूरज कुमार को एक सप्ताह के अंदर जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग में खलबली मच गई है।
मानव पोर्टल पर एक ही नाम संजय कुमार व पिता का नाम काशी प्रसाद व जन्मतिथि तथा शैक्षिक प्रमाण पत्र पर गाजीपुर व देवरिया में शिक्षक की नियुक्ति होने का मामला सामने आया, जिसके बाद अपर राज्य परियोजना निदेशक ने जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बरहज विकास खंड के लहछुआ प्राथमिक विद्यालय पर तैनात संजय कुमार को संबंधित कागजात उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, लेकिन प्रधानाध्यापक कागजात नहीं उपलब्ध कराए। बीएसए ने संबंधित प्रधानाध्यापक को निलंबित करते हुए बीआरसी से संबद्ध कर दिया है। बीएसए हरिश्चंद्र नाथ ने बताया कि संजय कुमार नाम का सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय मनिया गाजीपुर में भी तैनात है। दोनों के अभिलेख एक पाए गए हैं। बरहज विकास खंड में तैनात शिक्षक से कागजात मांगे गए, ताकि जांच पूरी हो सके। लेकिन शिक्षक ने कागजात नहीं उपलब्ध कराया है। ऐसे में प्रथम दृष्टया फर्जी कागजात पर नौकरी करने की पुष्टि हुई है। संबंधित को निलंबित कर पूरी आंख्या मांगी गई है।