बहराइच: बैठक में डीएम ने जताई नाराजगी, दो एसडीएम समेत नौ अधिकारियों का रोका वेतन
आईजीआरएस की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने दो एसडीएम, लीड बैंक प्रबंधक समेत नौ अधिकारियों का वेतन रोक दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि अधिशाषी अभियन्ता जल निगम, विद्युत व ग्रामीण सड़क योजना, नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी महसी, खण्ड विकास अधिकारी महसी, उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा, अधि. अधि.न.पा.परि. बहराइच व नानपारा, अधि. अभि. सिचाई जल संसाधन व एलडीएम के स्तर पर सन्दर्भ डिफाल्टर पाया गया।
इस पर जिलाधिकारी अप्रसन्ता व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों का अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित करने के निर्देश दिये। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि जिस विभाग का सन्दर्भ माह के अन्त में डिफाल्टर की श्रेणी में पाया जायेगा तो सम्बन्धित विभागीय अधिकारी का भी वेतन बाधित करने की कार्रवाई की जायेगी।
जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने यह भी निर्देश दिया कि विभाग के जिम्मेदार अधिकारी स्वयं देखे कि सन्दर्भ किसी भी दशा में डिफाल्टर की श्रेणी में न जाने पाये। तहसील कैसरगंज व महसी की रैकिंग खराब होने के कारण सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी मनोज, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, पयागपुर दिनेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्धिवेदी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वी.पी. सत्यार्थी, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम सौरभ सुमन मौजूद रहे।