एक दिन की BSA बनी पाराताजपुर की जोया
अयोध्या कम्पोजिट विद्यालय पाराताजपुर की छात्रा बनी एक दिन की बीएसए, विद्यालय के बच्चों के शैक्षिक भ्रमण के समापन के अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार राय ने बच्चों से शैक्षिक भ्रमण के बारे में जानकारी हासिल की और प्रतिदिन विद्यालय आने वाली कक्षा 5 की छात्रा जोया को स्वयं अपनी कुर्सी पर बैठा कर नवीन कक्ष का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों से प्रेरणादायक बातचीत की इस दौरान बच्चे काफी खुश नजर आए विद्यालय के आदर्श शिक्षक एवं जनपद के जिला स्काउट मास्टर अनूप मल्होत्रा के नेतृत्व में आयोजित इस शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय, सरयू दर्शन, साकेत महाविद्यालय, गुलाब बाड़ी, प्रधान डाकघर एवं अयोध्या कैंट रेलवे जंक्शन का भ्रमण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की सभी बच्चों ने रेस्टोरेंट में दोपहर भोजन भी किया, समापन अवसर पर बीएसए कार्यालय में बच्चों से बीएसए श्री राय ने पठन-पाठन संबंधित जानकारी प्राप्त कर समय ज्ञान की पुस्तकें बांटी। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय रामचन्द्र मौर्य, हैरिंग्टनगंज खंड शिक्षा अधिकारी विजय प्रकाश, जिला समन्वयक एमआईएस मोहिता दीक्षित, आशुलिपिक अवधेश कुमार, गंगाराम, कृपा राम, राहुल मिश्र, गया प्रसाद तिवारी, धीरज कनौजिया, मुकुल खरे, विकास कमल सिंह, मो अनवर, अनिल सिंह, शीतांशु , विष्णु प्रताप सिंह, एआरपी राजन कुमार, विद्यालय के अध्यापक सत्यप्रकाश व अनुदेशक रामदेव आदि मौजूद रहे।