*21वीं सदी में बेटियां ही देश का भविष्य : लल्लू सिंह



*सांसद ने गरीब कन्याओं का सुकन्या खाता खुलवाने का दिया आश्वासन दिया*

*कोटसराय में सुकन्या समृद्धि अमृत महोत्सव का शुभारम्भ*

अयोध्या। बेटी को लक्ष्मी स्वरूपा बनाने में डाक विभाग की सुकन्या समृद्धि योजना घर-घर दस्तक देने लगी है । माता पिता के साथ डाक विभाग की आंखों में नन्ही बच्चियों के सुनहरे भविष्य को सवारने का सपना है । इसे साकार करने के लिए “सुकन्या समृद्धि अमृत महोत्सव ” अभियान के तहत मसौधा ब्लाक के कोटसराय गांव में ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के महामेला का शुभारम्भ प्राथमिक विद्यालय कोटसराय द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सांसद लल्लू सिंह द्वारा किया गया द्य महामेला में बतौर मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह ने शिरकत करते हुए कहा कि आज देश की बड़ी समस्या बेटियों की शिक्षा व विवाह है ऐसे में सिर्फ सुकन्या समृद्धि योजना ही बेटियों के भविष्य को संवारते हुए उनके सपनो को पंख लगा सकता है द्य यह सुकन्या योजना बेटियों को उच्च शिक्षा जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, प्रशासनिक सेवाओं की सौगात देने के साथ-साथ भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध पर रोक लगा रहा है और नारी सशक्तिकरण को बल मिलेगा द्य सांसद लल्लू सिंह ने यह भी कहा कि बेटियाँ देश का भविष्य है और राष्ट्र निर्माण में इनका महत्वपूर्ण योगदान है साथ ही उन्होंने नागरिकों एवं जन सेवकों से अपील भी किया कि सभी आस पास की बेटियों के भविष्य को सँवारने के लिए उनके अभिभावक को डाकघर में भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना ’बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ के अन्तर्गत खाता खुलवाने हेतु प्रेरित करें । इस दौरान सांसद श्री सिंह ने आर्थिक गरीबी के कारण सुकन्या खाता नही खोल पा रहे अभिभावकों को अपनी ओर से सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने के आश्वासन का तोहफा दिया उन्होंने डाक कर्मियों को इसके लिए फार्म एकत्र करने की जिम्मेदारी भी दिया ।
इस दौरान लखनऊ परिक्षेत्र के सहायक निदेशक ए.पी.अस्थाना ने कहा कि “सुकन्या समृद्धि अमृत महोत्सव” में 15 सितम्बर से 11 अक्टूबर तक लखनऊ परिक्षेत्र में धूम धाम से मनाया जा रहा है द्य जिसके अंतर्गत डाककर्मी घर घर जाकर शत प्रतिशत बेटियों का सुकन्या खाता खोलने हेतु दस्तक देते हुए उन्हें योजना से रूबरू भी करायेंगे द्य इस दौरान दर्जनों बेटियों को सुकन्या समृद्धि पासबुक व उपहार दिया गया । इस अवसर पर अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर पी० के० सिंह ने सुकन्या योजना के बारे में बताया कि 10 साल तक की बेटियों का सुकन्या खाता खोलने से मात्र 14 वित्तीय वर्ष तक धन जमा करना होता है और बेटी की उम्र 18 वर्ष होने पर शिक्षा हेतु 50 प्रतिशत व सम्पूर्ण राशि 21 वर्ष पूरा होने पर निकाली जा सकती है । इस योजना के अंतर्गत 80 सी के तहत आयकर में छूट का भी प्रावधान है । गौरतलब है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी, 2015 में ’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान का आरम्भ किया था और इसके तहत सुकन्या समृद्धि योजना का आगाज किया गया था । इसके तहत किसी भी डाकघर में दस साल तक की बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाया जा सकता है । इस दौरान सहायक अधीक्षक जय प्रकाश, निरीक्षक कपिल वर्मा, हिमांशु शुक्ला, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, जयशंकर प्रसाद वर्मा, हिमांशु कनौजिया, मनोज तिवारी, जय प्रकाश सिंह, अंबिका यादव, पवन गुप्ता, अम्बिका दुबे, मोहम्मद सगीर, सहित सैकड़ों शाखा पोस्टमास्टर, उपस्थित रहें ।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *