महिला थाना प्रभारी निरीक्षक रंजना सचान लाइन हाजिर, एसएसपी ने इस मामले में की कार्रवाई
महिला थाना पुलिस वारंटी महिला के स्थान पर उसके जेठ को पकड़कर थाने लेकर आई थी। पूछताछ के दौरान उसे ब्रेन हेमरेज हो गया था। एसएसपी ने इस मामले में लापरवाही बरतने पर महिला थाना प्रभारी निरीक्षक पर कार्रवाई की है।
आगरा के वारंटी महिला के स्थान पर उसके जेठ को पकड़कर थाने लाना महिला थाना प्रभारी निरीक्षक रंजना सचान को भारी पड़ गया। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने लापरवाही बरतने के आरोप में उन्हें लाइन हाजिर किया है। अभी उनके स्थान पर किसी और की तैनाती नहीं की गई है। मामले के अनुसार, वर्ष 1997 के एक मामले में वादी महिला का वारंट था। महिला को कोर्ट में पेश किया जाना है। मगर, वह हाजिर नहीं हो रही है। कोर्ट से कई बार वारंट जारी हो चुके हैं। उन्हें तलाश करने पर भी महिला का पता नहीं चल सका है। एत्माद्दौला क्षेत्र में भी महिला अपने घर में नहीं रह रही है।
थाने में ही हो गया था ब्रेन हेमरेज
इस पर पुलिस महिला के जेठ विष्णु को कुछ दिन पहले पकड़ कर थाने लाई थी। थाने लाने के कुछ देर बाद ही विष्णु को ब्रेन हेमरेज हो गया। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहले पुलिस ने इलाज कराया था। मगर, अब पुलिस ने हाथ खींच लिए हैं। इस पर परिवार के लोगों ने एसएसपी से शिकायत की थी। मामले में लापरवाही को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर किया गया।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि कोर्ट ने महिला को कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए थे। इस पर पता पूछने के लिए रिश्तेदार को लाया गया था। प्रथम दृष्टया लापरवाही होने पर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है।