आखिर एक और संविदाकर्मी सो गया मौत की नीद,सुरक्षा उपकरणों के आभाव में मौत की जताई जा रही आशंका, लाइन फाल्ट ठीक करते समय हुआ हादसा
सुल्तानपुर-बीते माह में निविदा संविदाकर्मियों ने अधीक्षण अभियंता के कार्यालय का घेराव करते हुए कार्य बहिष्कार कर दिया था। इन निविदा संविदाकर्मियों की मांग थी कि उन्हें महीनों महीनों वेतन नही दिया जाता है।और ना ही विधुत फाल्ट ठीक करते समय उन्हें जरूरी सुरक्षा उपकरण प्रदान किया जाता है जिससे कि आये दिन निविदा संविदाकर्मियों की मौत हो जाती है।लगभग एक सप्ताह तक चले इस धरने में काफी जद्दोजहद बाद अधीक्षण अभियंता द्वारा आश्वासन दिया गया कि उन्हें वेतन जल्द मिल जाएगा और सुरक्षा उपकरण भी।उसी आश्वासन के भरोसे सभी ने हड़ताल खत्म करते हुए दोबारा कार्य करना शुरू किया था।लेकिन महीना भर बीतने को है आज तक नही उन्हें उनका वेतन मिल पाया और ना ही सुरक्षा उपकरण किट।ऐसे में आज एक संविदाकर्मी के मौत की खबर ने पूरे निविदा संविदाकर्मियों को।आक्रोशित कर दिया है।सूत्र बताते है कि सभी निविदा संविदाकर्मी दोबारा कार्य बहिष्कार की ओर रुख कर सकते है।ऐसे में दुर्गापूजा का ऐतहासिक महोत्सव कैसे सम्पन्न होगा। ये भी सवालों के घेरे में आता है।लगभग तीन माह से वेतन ना पाए निविदा संविदाकर्मियों के अब सब्र के बाँध टूटने को है।क्योंकि बिना पैसे के घर नही चलता है।ऐसे भुखमरी की कगार पर पहुँच चुके निविदा संविदाकर्मी अब त्योहारों की खुशियां कैसे मनाएंगे।ओरियन कम्पनी भी इन कर्मियों की समस्या पर ध्यान नही दे रही है।ओरियन कम्पनी द्वारा समय से वेतन न देने और सुरक्षा किट ना उपलब्ध करवाने का लगातार आरोप लगते है *निविदा संविदाकर्मियों सुरक्षा किट की मांग को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन भी किया लेकिन ओरियन कम्पनी के कानों में जु तक ना रेगी।स्तिथी जस की तस बनी रही।आए दिन संविदाकर्मियों के मौत की खबर आती रहती है।अगर सुरक्षा किट के साथ ये संविदाकर्मी विधुत फाल्ट को करे ठीक तो बच जाए इन संविदाकर्मियों की जान।ओरियन कम्पनी के इस मनमाने रैवये पर आखिर क्यों नही चलता शासन का चाबुक,कही राजनीतिक गलियारों से तो नही जुड़े है ओरियन कम्पनी के मालिक के तार या यूं कहें विभाग और सरकार दोनो ही ओरियन कम्पनी पर मेहरबान है