बरसात के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में जल-भराव की समस्या दूर किये जाने हेतु जारी किया गया वाररूम नम्बर
सुलतानपुर 07 अक्टूबर/जिला पंचायतराज अधिकारी ने अवगत कराया है कि बरसात के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में कतिपय स्थानों पर जल-भराव की समस्या उत्पन्न हो गयी है, जिसके दृष्टिगत आम जनमानस को गम्भीर समस्या उत्पन्न हो रही है और जल-भराव के कारण संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बना हुआ है।
उन्होंने जन सामान्य से अपेक्षा की है कि यदि आपके ग्राम में सार्वजनिक स्थलों पर जल-भराव की समस्या हो गयी हो, तो विकास भवन के वाररूम के डी0पी0एम0 गुंजन श्रीवास्तव, मो0-7080359898, ए0डी0पी0एम0 अरूणदेव मिश्रा मो0-8896763689 तथा स0क0 आनन्द दूबे, मो0-7379674232 पर तत्काल सूचना दें, जिससे जल-भराव की समस्या का निस्तारण कराया जा सके।