फर्जी सिपाही को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोतवाली थाना पुलिस ने फर्जी सिपाही को शांति विहार कालोनी के पास से दबोचा है। पकड़ा गया फर्जी सिपाही लोगों पर रौब गांठ रहा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की।
कोतवाली थाना पुलिस के मुताबिक, सूचना मिली की शांति विहार कालोनी में मंदिर के पास एक कांस्टेबल की वर्दी पहने युवक लोगों पर रौब गांठ रहा है। इस सूचना पर थाना पुलिस पहुंची और रौब दिखा रहे युवक से पूछताछ की। पूछताछ में वर्दी पहना युवक फर्जी सिपाही निकला, जिसे थाना लाकर जांच पड़ताल की गई। पकड़ा गया युवक शिवा कुमार पुत्र ताजकुमार निवासी मौ0 ज्ञानविहार, थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर है। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसने फर्जी पहचान पत्र खुद ही बना लिया है तथा लोगों के ऊपर रौब जमाने के लिये पुलिस की वर्दी पहनता है। अभियुक्त शांति विहार में किराये के कमरे में रहता है। किराये में मकान लेने तथा लोगों में पुलिस का रौब जमाने के लिये अभियुक्त द्वारा पुलिस कांस्टेबल की वर्दी खरीद कर उसका फर्जी तरीके से दुरुपयोग किया गया। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार फर्जी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की।