एसडीएम वंदना पाण्डेय ने किया राशन की दुकानों का निरीक्षण
सुल्तानपुर।शासन के निर्देश पर उप जिलाधिकारी ने बल्दीराय तहसील क्षेत्र में सस्ते गल्ले की दुकानों का निरीक्षण किया। राशन की गुणवत्ता की जानकारी लेने के साथ ही सभी कार्ड धारकों को समय पर निर्धारित राशन वितरण करने के निर्देश दिए।एसडीएम बल्दीराय वंदना पांडेय ने पुलिस टीम के साथ तहसील क्षेत्र के कस्बा माफ़ियात,चक कारी भीट व मोहम्मद काजी में सस्ते गल्ले की कई दुकानों का निरीक्षण किया।उन्होंने दुकानों के दस्तावेज देखे। कार्ड धारकों की सूची का अवलोकन किया। इनमें से कितने गत माह राशन ले गए और कितना राशन स्टाक में है, यह सभी जानकारी ली। इसके बाद राशन की गुणवत्ता के बारे मे जानकारी ली। उन्होंने सभी विक्रेताओं को कार्ड धारकों को समय से राशन वितरित कराने के निर्देश दिए। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। साथ ही आवश्यक हिदायतें भी दी।