यूपी में अगले दो दिनों तक बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी
*यूपी में अगले दो दिनों
मौसम विभाग के मुताबिक विजयदशमी के दिन हुई भारी बरसात के बाद से भी यूपी में बारिश थमने वाली नहीं है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि ये सिलसिला अभी 08 अक्टूबर तक जारी रह सकता है। मौसम विभाग की मानें तो 09 अक्टूबर को बारिश से राहत मिलेगी।इस दौरान मौसम विभाग ने प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। IMD की चेतावनी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में कहीं अधिक तो कहीं अत्याधिक बारिश के आसार बन रहे हैं।यूपी में एक बार फिर 6 से 8 अक्टूबर तक भारी बारिश जारी रहेगी। स्काईमेट के मुताबिक, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, प्रतापगढ़, फैजाबाद, गोरखपुर, गोंडा बस्ती में भारी बारिश होगी। बता दें, उत्तर प्रदेश में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।