UPSSSC PET 2022: लखनऊ के परीक्षा केंद्र बदले, नए एडमिट कार्ड जारी – यहां से डाउनलोड करें

UPSSSC PET 2022: लखनऊ के परीक्षा केंद्र उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2022 के लिए लखनऊ का परीक्षा केंद्र में बदलाव किया गया है। जिन उम्मीदवारों को यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2022 लखनऊ सेंटर पर उपस्तिथ होना था, उन्हें अब यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट से नया यूपीएसएसएससी पीईटी एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करना होगा। यूपीएसएसएससी पीईटी एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना आईडी पासवर्ड दर्ज करना होगा। यूपीएसएसएससी पीईटी एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक और अन्य विवरण करियर इंडिया के इसी पेज पर नीचे दिया गया है। यूपीएसएसएससी ने किसी अज्ञात कारण से लखनऊ में परीक्षा केंद्र को ‘बालिका विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, बाला कादर रोड, केसरबाग, लखनऊ’ नाम से बदल दिया है। जिन उम्मीदवारों को उपरोक्त केंद्र के लिए निर्धारित किया गया था, उन्हें यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 परीक्षा के लिए ‘केएम, पब्लिक इंटर कॉलेज ब्लॉक-बी, सेक्टर-9, वृंदावन योजना, आवास विकास कॉलोनी, लखनऊ’ में उपस्थित होना होगा। यूपीएसएसएससी पीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे डाउनलोड करें? यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं होम पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें अपना लॉग इन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि आदि दर्ज करें यूपीएसएसएससी पीईटी प्रवेश पत्र 2022 जमा करें और डाउनलोड करें यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। UPSSSC PET 2022 क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार विभिन्न ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। यूपीएसएसएससी पीईटी अधिसूचना 2022 चयन प्रक्रिया यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 में अच्छा स्कोर करने वाले उम्मीदवारों को ही विशेष पदों के लिए आगामी समूह ‘बी एंड सी’ की मुख्य परीक्षाओं के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवार निम्नलिखित चयन प्रक्रिया से गुजरेंगे।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *