मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने मण्डल में आधार अपडेट के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के कार्यो को लेकर की वर्चुअल बैठक

अयोध्या। मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने मण्डल में आधार अपडेट के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के कार्यो की मण्डल के सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से समीक्षा की। बैठक में मण्डलायुक्त ने सभी मण्डलवासियों से अपील की है कि अगर आपका आधार बने हुये 10 साल या उससे के हो गये है तो अपने नजदीकी आधार केन्द्र पर जाकर आधार अपडेट या आॅनलाइन एस एस यूपी के माध्यम से अपडेट जरूर कराये। उन्होंने सभी जिला प्रशासन एवं भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ द्वारा सामूहिक रूप से मण्डल में चलाये जा रहे आधार अपडेट के लिए अभियान के लिए विशेष कैम्प संचालित किये जाने के निर्देश दिये ताकि निवासी आसानी से आधार अपडेट करा सकते है। मण्डलायुक्त ने कहा कि आधार एक अतिमहत्वपूर्ण दस्तावेज है इसके माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलता है इसलिए इसका अपडेटेड होना जरुरी और लाभदायक है, अगर आपका आधार अपडेटेड होता है तो आपको केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में बहुत आसानी होती है। उन्होंने कहा कि आधार की एक विशेषता है कि आप इसे आसानी से अपडेट करा सकते है विशेष तौर पर अपना पता और मोबाइल नंबर हमेशा अपडेट रखे। उन्होंने इस सन्दर्भ में मण्डलवासियों से अपील किया कि अगर आपका आधार बने हुए 10 साल या उससे अधिक हो गए है तो अपना आधार अपडेट जरुर कराये। आधार अपडेट के लिए अपने पते (पी ओ ए ) एवं पहचान (पी ओ एल ) का वैध प्रमाण लेकर अपने नजदीकी आधार केंद्र आए और अपना आधार अपडेट कराये, इसके लिए निर्धारित शुल्क 50 रूपये है। उन्होंने बताया कि आम जनमानस अपना आधार दो प्रकार से अपडेट करा सकते है, पहला ऑनलाइन https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ से अपने पते ( पी ओ ए )  एवं पहचान ( पी ओ एल ) का वैध प्रमाण अपलोड  कर सकते है,  जिसके लिए निर्धारित शुल्क 25 रूपये है दूसरा अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर आप अपने आधार में अपडेट करा सकते है, जिसके लिए शुल्क 50 रूपये है। अपने नजदीकी आधार केंद्र का पता जानने के लिए  https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.asp पर लॉग इन कर सकते है तथा भुवन पोर्टल https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/  के माध्यम से भी अपने नजदीकी आधार केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते है। मण्डलायुक्त ने कहा कि अयोध्या मंडल में आधार नामांकन और अपडेट करने हेतु लगभग 525 आधार नामांकन और अपडेट मशीन कार्यरत हैं। इन आधार नामांकन और अपडेट मशीनों ने पिछले एक महीने के दौरान लगभग 57 हजार नए आधार नामांकन और लगभग 1 लाख 44 हजार आधार अपडेट किए हैं। उन्होंने कहा कि 0 से 5 वर्ष तक के नवजात बच्चों के आधार इनरोलमेंट हेतु महिला एवं बाल विकास तथा सम्बंधित विभागों द्वारा विशेष अभियान चलाया जाय, जिससे सभी बच्चों का आधार बनाया जा सकें।
      बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी अयोध्या नितीश कुमार ने बताया कि आधार एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ आधार के माध्यम से लाभार्थी को सीधे प्राप्त होता है। जनपद में चलाये जा रहे आधार अपडेट के लिए विशेष अभियान में सभी जनपदवासियों से अपील है कि जिन आधारकार्ड धारकों ने 10 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी आधार अपडेट नही कराया है वह अपने नजदीकी आधार केन्द्र अथवा आनलाइन माध्यम से आधार अपडेट कर सकते है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद अयोध्या में आधार नामांकन और अपडेट करने हेतु लगभग 138 आधार नामांकन और अपडेट मशीन कार्यरत हैं। इन आधार नामांकन और अपडेट मशीनों ने पिछले एक महीने के दौरान लगभग 12 हजार नए आधार नामांकन और लगभग 37 हजार आधार अपडेट किए हैं।
   बैठक में उपस्थित भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के निदेशक ले0कर्नल प्रवीन कुमार सिंह ने आधार से सम्बंधित जानकारियों को सभी अधिकारियों से सांझा किया तथा अग्रिम कार्ययोजना की रूपरेखा प्रस्तुत की। बैठक में मण्डल के सभी जिलाधिकारी (वर्चुअल माध्यम से) तथा मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, संयुक्त विकास आयुक्त अरविन्द चन्द्र जैन सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *