उत्तर प्रदेश में 5200 मदरसों का सर्वे पूरा हुआ

उत्तर प्रदेश में मदरसों का सर्वे पूरा, गोरखपुर में 142, अयोध्या में 55 तो इस जिले में मिले सबसे ज्यादा अवैध मदरसे सर्वे में पाया गया कि मुरादाबाद में सबसे ज्यादा 585 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त हैं। दूसरे नंबर पर बिजनौर है जहां पर 450 अवैध मदरसों का संचालन किया जा रहा है। प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो- द इंडियन एक्सप्रेस) उत्तर प्रदेश में अवैध मदरसों का पता लगाने में जुटी टीम करीब साढ़े पांच हजार मदरसों का सर्वे पूरा कर चुकी है, जिनमें से सबसे ज्यादा गैर मान्यता प्राप्त मदरसे मुरादाबाद में मिले हैं। इसके बाद बिजनौर का नंबर है और फिर गोरखपुर, गाजियाबाद और अयोध्या में भी ऐसे मदरसे मिले हैं जो बिना मान्यता के चलाए जा रहे हैं। सर्वे में पाया गया कि मुरादाबाद में सबसे ज्यादा 585 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त हैं। दूसरे नंबर पर बिजनौर है जहां पर 450 अवैध मदरसों का संचालन किया जा रहा है। तीसरे नंबर पर बस्ती का नाम है, जहां पर 401 मदरसे अवैध तरीके से चल रहे हैं। इनके अलावा, गोंडा, देवरिया, सहारनपुर, शामली, संत कबीर नगर, मुजफ्फरनगर, सिद्धार्थनगर, गाजियाबाद, गोरखपुर और अयोध्या ऐसे जिले हैं जहां पर अवैध तरीके से चलाए जा रहे मदरसों का पता चला है। सर्वे के मुताबिक, गोंडा में 281, देवरिया 270, सहारनपुर में 258, शामली में 244, संत कबीर नगर में 240, मुजफ्फरनगर में 222, सिद्धार्थनगर में 185, गाजियाबाद में 139, गोरखपुर में 142 और अयोध्या में 55 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे हैं।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *