रिया चक्रवर्ती की जमानत अर्जी खारिज होने पर बोले एक्ट्रेस के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती- मुझे मर जाना चाहिए
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच के दौरान ड्रग्स ऐंगल सामने आया। इसके बाद गिरफ्तार की गईं मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। रिया को 22 सितंबर तक जेल में रहना होगा। तीन दिनों की लंबी पूछताछ के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया को मंगलवार शाम को गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान रिया चक्रवर्ती की जमानत अर्जी को भी खारिज कर दिया।
रिया चक्रवर्ती के गिरफ्तार होने के बाद एक्ट्रेस के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती ने ट्वीट कर लिखा कि कोई भी पिता अपनी बेटी के साथ होते अन्याय को नहीं देख सकता, मुझे मर जाना चाहिए। रिया के लिए इंसाफ। इसके बाद इंद्रजीत चक्रवर्ती ने एक और ट्वीट शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘बगैर किसी सबूत के पूरा देश रिया को फांसी पर लटकाने को तुला है।