असंगठित कर्मकारों के लिए सरकार द्वारा चलाया गया वृद्धा सुरक्षा प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना
सुल्तानपुर/असंगठित कर्मकारों के लिए सरकार ने एक योजना चलाई है जिस योजना का नाम प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना है,जिसके अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के मजदूर अपने बुढ़ापे में भी पेंशन का सहारा पा सकते हैं, जिसके लिए सरकार ने अहम योजना चलाई है कि गांव के गरीब असंगठित लोगों के पास वृद्ध होने पर कोई जीने का सहारा नहीं रहता इस योजना के अंतर्गत लोग अपना प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में रजिस्ट्रेशन करा लेते हैं तो उनको सरकार बुढ़ापे में पेंशन के रूप में ₹3000 प्रति माह देगी. श्रम विभाग सुल्तानपुर के श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय ने बताया कि यह एक महत्वपूर्ण योजना है जिसमें गृह आधारित कर्मकार, गली में फेरा लगाने वाले, मध्यान भोजन कर्मकार, सिर पर बोझा उठाने वाले कर्मकार, ईट भट्ठा कर्मकार, मोची, कूड़ा बीनने वाले, सिर पर बोझा ढोने वाले, घरेलू कर्मकार, धोबी, मोची,ग्रामीण भूमिहीन कर्मकार, आन अकाउंट कर्मकार, कृषि कर्मकार,, संनिर्माण कर्मकार, बीड़ी कर्मकार, हथकरघा कर्मकार, चमड़ा कर्मकार, दृष्टि श्रय कर्मकार आदि ऐसे लोग इस योजना में पंजीकरण करा के अपने बुढ़ापे का सहारा बना सकते हैं, इसके लिए सरकार उम्र 18 से 40 वर्ष निर्धारित किया है,इस उम्र के असंगठित कर्मकार किसी भी जन सुविधा पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय ने बताया कि इस योजना के पंजीकरण में आधार,बैंक पासबुक तथा फोटो लगेगा, इसके अतिरिक्त प्रत्येक माह उम्र के अनुसार रु.50 से लेकर रु.200 तक का सरकारी शुल्क आपके खाते से कटकर सरकारी खाते में जमा होगा जब आपकी उम्र 60 साल हो जाएगी तो सरकार इसके एवज में ₹3000 मासिक पेंशन के रूप में जब तक आप जिंदा रहेंगे तब तक आपको देती रहेगी। इस योजना का लाभ उठाइए तथा अपने बुढ़ापे का सहारा बनाइए,,जिससे बुढ़ापे में आपको किसी के सामने हाथ फैलाना ना पड़े, सरकार द्वारा दी गई पेंशन से आपकी जीविका चल सके, जिंदगी जीने में कोई परेशानी ना हो. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में पंजीकरण करवा के अपना जीवन सफल बनाएं।