मिशन विजय न्यूज अयोध्या,पल्स ऑक्सिमीटर एवं इंफ्रारेड थर्मल स्कैनर उपकरण खरीद घोटाला
अयोध्या पल्स ऑक्सिमीटर एवं इंफ्रारेड थर्मल स्कैनर उपकरण खरीद घोटाला
शासन द्वारा उपरोक्त दोनों उपकरण 2800/रुपए में मार्केट उपलब्ध
जनता ट्रेडर्स को ₹4240 से 835 ग्राम पंचायतो से 3540400₹ भुगतान
सीडीओ प्रथमेश कुमार ने साधी चुप्पी
अयोध्या
:-कोरोना वायरस रोग (COVID-19) के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए शासन द्वारा दृष्टिगत बेहतर स्क्रीनिंग एवं सर्विलेंस हेतु पल्स ऑक्सिमीटर एवं इंफ्रारेड थर्मल स्कैनर के निर्देश ग्राम पंचायतों को दिए गए थे। उपरोक्त दोनों उपकरण 2800/रुपए में मार्केट में उपलब्ध हैं। शासन की धज्जियां उड़ाते हुए नियम कानून ताक पर रखकर वैश्विक महामारी स्वास्थ्य संकट (कोविड-19) जैसे संकटकाल में भी भ्रष्टाचार गमन-घोटाले का मामला प्रकाश में आया है।
इस संबंध में जब मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो परिचय सुनते ही उन्होंने फोन काट भी नहीं दिया वरन उसका स्विच भी आफ कर दिया!
बताते चलें कि इसके पूर्व भी सेनीटाइजर्स की खरीद सीडीओ के लिखित आदेश पर की गई थी! विभागीय सूत्रों की मानें तो सीडीओ ने संबंधित फाइल मंगवा कर अपने आदेश की प्रति ही निकलवा दिया और दूसरी फर्म के कागजात लगवा कर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया! दूसरी ओर आला हाकिम जहां एक तरफ घोटाला करने से बाज नहीं आ रहे हैं वही कोविड-19 से जंग लड़ रहे हजारों सरकारी चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मचारियों की सुध नहीं ली जा रही है! 8 सितंबर बीत चुका है परंतु अभी तक चिकित्सा विभाग के किसी कर्मचारी को अगस्त माह का वेतन नसीब नहीं हुआ है! परंपरा रही है कि माह की हर 1 तारीख को कर्मचारी के खाते में उनका वेतन भेज दिया जाता रहा है!
सरकारी धन का दुरुपयोग कर वही अपने को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य जन उपयोगी कार्यों के पैसे को अपने पद का गलत उपयोग करते हुए अपने दायित्वों का निर्वाहन न करते हुए फर्जीवाड़ा कर भ्रष्टाचार गमन- घोटाले को अंजाम देने का काम मुख्य विकास अधिकारी प्रमेथश कुमार सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी की मिली साठ गांठ से 3540400₹ जनता ट्रेडर्स को मुख्य विकास अधिकारी के मौखिक निर्देश पर सभी ग्राम पंचायतों ने जनता ट्रेडर्स के नाम से ₹4240 का भुगतान कराया जा रहा है। आपको बताते चलें कि विकासखंड मया बाजार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ अंशुमान यादव ने बताया की पल्स ऑक्सिमीटर 60 नग एवं इंफ्रारेड थर्मल स्कैनर 60 नग ब्लॉक से 5 जुलाई को प्राप्त हुआ था। विकास खंड मया में आशा बहू की 60 टीम 5 जुलाई से 15 जुलाई तक 1 दिन में 50 घर सर्वे के लिए निर्देश स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशाओं दिए गए थे। विकास खण्ड मया 83 ग्राम पंचायत है। 23 नग पल्स ऑक्सिमीटर एवं इंफ्रारेड थर्मल स्कैनर कहां गयी, सवालिया निशान हैं। सभी ग्राम पंचायत ने 14 वा वित्त के प्रशासनिक मद से भुगतान किया गया है। प्रिया सॉफ्ट मेकर (प्रशासनिक मद महंगा) दर्शाया गया है विकासखंड तारुन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ देव बताते हैं। पल्स ऑक्सिमीटर 65 एवं इंफ्रारेड थर्मल स्कैनर 65 विकासखंड तारुन 93 ग्राम पंचायत है। 28 पल्स ऑक्सिमीटर एवं 28 नग इंफ्रारेड थर्मल स्कैनर कहां गयी। विकासखंड पूरा बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ अमित वर्मा बताया की मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है मुझे जानकारी नहीं है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर पता कर ले बीकापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक ने बताया कि इसके बारे में मुख्य विकास अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वार्ता करें मेरे पास कोई जानकारी नहीं है।
जिले मे 11ब्लॉक 835 ग्राम पंचायते है। 29 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और तेरह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं,किसी भी ग्राम पंचायत को पल्स ऑक्सिमीटर एवं इंफ्रारेड थर्मल स्कैनर नहीं दिया गया है लेकिन भुगतान ग्राम पंचायत द्वारा हुआ और उपयोग स्वास्थ्य विभाग कर रहा है इस खेल में स्वास्थ्य विभाग भी अछूता नहीं है