सीबीएसई बोर्ड ने दिया ये निर्देश

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई)  के दसवीं और 12वीं वार्षिक परीक्षा 2023 के लिए विद्यालयों में दो बार प्री बोर्ड लिया जायेगा. बोर्ड द्वारा इसको लेकर सभी विद्यालयों को निर्देश दिये गये है. हर विद्यालय इसकी तैयारी में जुट गया है. पहला प्री बोर्ड दिसंबर और दूसरी बार जनवरी में ली जायेगी. इस दौरान यदि किसी विद्यार्थी का प्री बोर्ड परिणाम खराब होता है तो उन विद्यार्थियों के लिए विद्यालय द्वारा अतिरिक्त कक्षाएं चलाई जायेंगी. दोनों प्री बोर्ड का प्रश्न पत्र विद्यालय द्वारा ही तैयार किया जायेगा. प्री बोर्ड का परिणाम विद्यालयों को संभाल कर रखने का भी निर्देश बोर्ड द्वारा दी गयी है. ज्ञात हो कि कोविड-19 काल के बाद पहली बार बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा ली जायेगी. विद्यार्थियों को लिखित परीक्षा देने की आदत लगे, परीक्षा का डर विद्यार्थियों का समाप्त हो, इसके लिए दो बार प्री बोर्ड ली जायेगी. जिन विद्यार्थियों को प्री बोर्ड में कम अंक प्राप्त होते है, तो ऐसे विद्यार्थियों को दूसरा प्री बोर्ड होने से पहले अतिरिक्त कक्षाएं संचालित की जायेगी. वहीं प्री बोर्ड में विद्यार्थियों द्वारा क्या गलतियां की गयी, इसका भी आकलन विद्यालय स्तर पर विषयवार शिक्षकों द्वारा की जायेगी. आकलन रिपोर्ट के मुताबिक ही अतिरिक्त कक्षाएं संचालित की जायेगी. अभी तक सीबीएसई द्वारा एक ही बार प्री बोर्ड लिया जाता था, लेकिन इस बार दो प्री बोर्ड ली जायेगी.  बोर्ड परीक्षा की तरह होगा प्री बोर्ड स्कूलों की मानें तो बोर्ड परीक्षा की तरह ही प्री बोर्ड ली जायेगी. विद्यार्थियों को दस मिनट प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जायेगा. वही परीक्षा के दौरान कक्षा से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा के लिए उत्तरपुस्तिका विद्यालय प्रशासन द्वारा ही मौजूद करवाया जायेगा. डीएवी बीएसईबी प्रशासन की मानें तो दिसंबर में पहला प्री बोर्ड होगा. उसके बाद जनवरी में प्री बोर्ड ली जायेगी. ज्ञात हो कि सीबीएसई द्वारा फरवरी के दूसरे हफ्ते से दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा प्रारम्भ कर दी जायेगी. वहीं एक जनवरी से प्रायोगिक परीक्षा की संभावित तिथि है.  

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *