जिलाधिकारी रबीश गुप्ता के अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा भी मौजूद
सुल्तानपुर-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन।शासन के निर्देशानुसार बल्दीराय तहसील सभागार में जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में चल रहा है। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा जन शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों को ससमय गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिये गये।जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा है कि जन शिकायतों का निस्तारण अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से करते हुए शिकायतकर्ता को पूर्णरूप से संतुष्ट किया जाये। उन्होंने कहा कि जो शिकायत भूमि विवाद से सम्बन्धित है उसमें राजस्व व पुलिस विभाग संयुक्त रूप से मौके का निरीक्षण कर निस्तारित करें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, उप जिलाधिकारी बल्दीराय महेंद्र कुमार श्रीवास्तव,डी.सी.मनरेगा अनवर शेख,तहसीलदार घनश्याम भारतीय व सीओ बल्दीराय रमेश सहित अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी आदि है उपस्थित।