स्पेक्ट्रम कॉलेज में श्रीमद भागवत कथा का शुभारम्भ

जमोली,कूरेभार स्थित स्पेक्ट्रम कॉलेज में श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव का शुभारम्भ हुआ | नीलगिरि पर्वत त्रयम्बकेश्वर के राधा सरस्वती आश्रम पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी आत्मानंद सरस्वती जी ने विधि-विधान से श्रीकथा का भावपूर्ण महात्म्य सुनाकर भक्तगणों और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया | अद्वैत फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट एवं स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के जमोली स्थित परिसर में भव्य श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया | ट्रस्ट के संस्थापक रामकिशोर पांडेय एवं श्रीमती केवलादेवी ने मुख्य यजमान के तौर पर अनुष्ठान को किया | स्पेक्ट्रम कॉलेज के विशाल प्रांगण में भव्य पांडाल एवं मंच के साथ मनोरम कथा परिसर में सभी को आकर्षित कर रही है | स्वामी आत्मानंद सरस्वती की अमृतमयी एवं रसमयी वाणी से संगीतमयी वातावरण में श्रीकथा का श्रवण करने के लिए सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक एवं गणमान्य लोग एकत्र हुए | अद्वैत फाउंडेशन एवं स्पेक्ट्रम ग्रुप के चेयरमैन आनंद सावरण ने सभी भक्तजनों से इस पुण्य श्रवण का भागीदार बनने के लिए आह्वान किया | कथा रविवार, 27 नवम्बर तक चलेगी और पूर्णाहुति एवं हवन सोमवार, 28 नवम्बर को होगा | तत्पश्चात महाप्रसाद वितरण एवं विशाल भंडारे का आयोजन आयोजन भी किया गया है |

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *