गोलाघाट स्थित “सनबीम अस्पताल” की शिकायत करने डीएम के चौखट पहुँचा मरीज
(सुल्तानपुर)गलत इलाज के कारण मरीज ने कहा उसकी जान पर आफत आ गयी है।
अस्प्ताल संचालक ने गलत इंजेक्शन दिया जिस कारण उसके सिर में भयंकर दर्द बना है।
अब उसकी आंख की रोशनी जाने की संभावना बनी है।आयुष्मान कार्ड के जरिये उसका ऑपरेशन सनबीम अस्पताल के अप्रशिक्षित कर्मियों ने कर डाला, अब पत्नी और पति दोनों की आंखों पर खतरा बना हुआ है।धंमौर के चंदेलेपुर निवासी राज कुमार ने सनबीम गोलाघाट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।