प्राविधिक संस्थानों के विद्यार्थियों ने पकड़ी आंदोलन की राह

मुख्यमंत्री को भेजे जा रहे सैकड़ों की तादात में पत्र

ट्वीटर हैंडल पर छाई मांग

सुल्तानपुर :- कोविड महामारी से डावाडोल हुई आम जनमानस की आर्थिक स्थिति का असर उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं में भी देखा जा रहा है । जिले के कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने संस्थान की ओर से जारी फीस स्ट्रक्चर का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है । प्रदेशभर की तकनीकी शिक्षण संस्थाओं समेत संस्थान के तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में फीस स्ट्रक्चर में सुधार करने , अनावश्यक लागू किए शुल्क को समाप्त करने , 2019 -20 सत्र की बकाया छात्रवृत्ति को छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराने व शेष फीस को किस्तों में लेने की मांग की है । इन छात्र-छात्राओं द्वारा जहां रजिस्टर्ड डाक से मुख्यमंत्री , प्राविधिक शिक्षा मंत्री को पत्र भेजे जा रहे हैं वही सभी जिम्मेदारों के टि्वटर हैंडल पर ट्वीट कर आंदोलन खड़ा किया जा रहा है । संस्थान के सीनियर छात्र रहे उत्कर्ष सिंह ने बताया कोविड महामारी के दौरान अधिकतर अभिभावकों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है भारी भरकम फीस देने में कहीं न कहीं बड़ी परेशानी का सामना अभिभावकों को करना पड़ रहा है । छात्र भी इस समस्या से बहुत परेशान हैं सभी छात्र छात्राओं की आगे की शिक्षा दीक्षा बेहतर तरीके से हो सके इसके लिए ही यह रास्ता अपनाया गया है । कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक व्हाट्सएप और टि्वटर हैंडल पर अपनी मांगों को रखकर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ समेत सभी जिम्मेदारों तक पत्र पहुंचाया जा रहा है । संस्थान के सभी छात्र छात्राओं से मांग पत्र व फीस स्ट्रक्चर के संलग्न को डाक विभाग से भी पोस्ट करने के लिए कहा गया है । उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले शुरू हुए इस अभियान में प्रदेश भर के हजारों छात्र-छात्राएं शामिल हो चुके हैं और लगातार उनका यह ट्रेंड एक बड़े आंदोलन की ओर बढ़ रहा है । उन्होंने भरोसा जताया प्रदेश के मुखिया आदित्यनाथ और उनके जिम्मेदार मंत्री उनकी मांगों को मानकर छात्र-छात्राओं के भविष्य में पड़ने वाले अंधकार को समाप्त करेंगे ।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *