मिशन विजय न्यूज सुल्तानपुर शौकिया असलहा रखना भूल जाइए, तीन असलहा धारको को 1 असलहा खुद निरस्त करना होगा
सुल्तानपुर जनपद प्रशासन अभी तक तीन असलहा धारको की सूची नही जारी कर सका शौकिया असलहा रखना अब भूल जाइए। शासन ने तीन असलहा रखने वाले शौकीनों पर शिकंजा कस दिया है। अब उन्हें एक असलहा खुद निरस्त करवाने के लिए सिफारिश करनी होगी। जिले में ऐसे लोगों की संख्या अभी स्पस्ट नही की जा रही है जबकि पूर्ब जिलाधिकारी सी इंदुमती ने ऐसे लोगों की सूची बनाकर नोटिस जारी करने का निर्देश था सुल्तानपुर जनपद मे असलहा रखने के शौकीन ऐसे भी हैं जिनके पास एक ही नाम से तीन-तीन असलहा रखने का लाइसेंस है। जिले में सभी लाइसेंधारकों का यूनिक आइडी भी जारी किया जा चुका है। शासन ने ऐसे लोगों को चिन्हित कर एक लाइसेंस को सरंडर करने का का निर्देश जारी किया है।
शासनादेश में दिए गए हैं यह निर्देश
एक नाम से तीन असलहा रखने वाले लाइसेंसधारकों को एक लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। शासन ने लाइसेंसधारकों को सहूलियत देते हुए कहा है कि वह अपने असलहा को आर्म्स डिपो में जमा कर दें अथवा उसे बेच सकते हैं। इसके साथ ही उन्हें लाइसेंस निरस्त करने की खुद संस्तुति करनी होगी। ऐसा न करने पर असलहा जब्त कर लिया जाएगा। साथ ही लाइसेंस को भी निरस्त कर दिया जाएगा।
अब पांच वर्ष के लिए होगा नवीनीकरण
असलहा के शौकीनों को सबसे बड़ी दिक्कत लाइसेंस नवीनीकरण करना ही होता था। नियमानुसार लाइसेंस नवीनीकरण के लिए पूरी प्रक्रिया अपनानी होती थी। पैसा के साथ ही साथ समय का भी नुकसान होता था। शासन ने अब नवीनीकरण का समय पांच साल कर दिया है। बताया जाता है कि लाइसेंसधारक चाहें तो एक साल के लिए भी नवीनीकरण करा सकते हैं लेकिन अधिकतम पांच साल तक का समय निर्धारित कर दिया गया है। इससे लाइसेंसधारकों को काफी सहूलियत मिलेगी।