जिन किसानों ने नहीं कराई ई-केवायसी, अटक सकता है पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा:- उप कृषि निदेशक
उप कृषि निदेशक सुलतानपुर रामाश्रय यादव ने जनपद के किसान सम्मान में पंजीकृत सम्मानित किसानो से अपील किया की सभी पंजीकृत किसान बंधु शीघ्र आपने किसान सम्मान निधि में ई kyc करा दे जिससे 13 वी किस्त समय से मिल जाए अभी सरकार ने पोर्टल बंद नहीं किया है। ऐसे में ई-केवायसी नहीं करने वालों को अंतिम मौका दिया है। सुलतानपुर जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्राप्त कर रहे 4 लाख 66 हजार में से 1 लाख 60 हजार किसानों ने ई-केवायसी नहीं कराई है इनकी सम्मान निधि पर बंद होने का संकट मंडराने लगा है। बीते दिनों केंद्र ने योजना का लाभ ले रहे किसानों के लिए केवायसी अनिवार्य कर दी, इसके लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया गया था। हालांकि अभी सरकार ने पोर्टल बंद नहीं किया है। ऐसे में ई-केवायसी नहीं करने वालों को अंतिम मौका दिया है। इसके बाद ई केवायसी नहीं कराने वाले किसानों की सम्मान निधि बंद हो जाएगी। आर्थिक रूप से कमजोर किसानों की मशीनरी, बीज व खाद की आवश्यकता को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी। योजना में सालाना छह हजार रुपये की राशि तीन किस्तों में दी जाती है। जिन किसानो ने अभी तक ekyc नही कराया उनकी 13वी किस्त बन्द हो जायेगी