इन ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत ग्रामीण मिशन के अंतर्गत घर-घर शौचालय में हुआ बड़ा खेल करोड़ों का घोटाला

काम के नाम पर प्रधान और सचिव ने किया लाखों का खेल*

*भ्रष्टाचार में लिप्त सचिव और प्रधान बिना काम कराए निकाले लाखों रुपए*


*अब हो सकती है इन ग्राम पंचायतों की जिला स्तरीय जांच सभी कार्यों की*

*हेमनापुर ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत ग्रामीण मिशन के अंतर्गत फेज 1 शौचालय घोटाला डीपीआरओ आरके भारती करेंगे जांच*
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना हर घर शौचालय अभियान को जिले के अधिकारियों ने और ग्राम प्रधानों ने बल्दीराय विकासखंड के दर्जनों गांव में बिना शौचालय बनाए भुगतान कर लिया गया। इन ग्राम पंचायतों की जांच हो जाए तो करोड़ों का घोटाला निकल कर सामने आ जाएगा बिना शौचालय बनाएं लाखों का भुगतान पंचायत सचिव द्वारा कर दिया गया।

*कौन-कौन सी बल्दीराय ब्लाक में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत घोटाला किया गया है जानी* बल्दीराय विकासखंड के हेमनापुर बिना शौचालय बनाए लाखों का भुगतान। हलियापुर ग्राम पंचायत में लाखों का शौचालय घोटाला सादुल्लापुर, नटोली, फतेहपुर, जरइ कला, सोनबरसा, दरियापुर चकमूसी।
सुलतानपुर: योगी सरकार के लाख जतन करने के बाद भी जिले में भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सूत्रों की मानें तो पंचायत सचिव प्रधान को सरकार का कोई डर नहीं है। जहाँ भी तैनाती रहती है वहाँ बे झिझक बिना कार्य कराए सरकारी धन को बैंक में रखे अपने पैसे की तरह कागजी कार्यवाही कर पैसा निकाल लेते हैं। कारनामे इस कदर है कि कई फर्मों के नाम फर्जी भुगतान कर विभाग की साख पर बट्टा लगा रहे हैं। *सचिव चंदन गुप्ता एवं ग्राम पंचायत अधिकारी रंजीत* *ग्राम पंचायत अधिकारी रोहित चंद्रा*
को जिले के , सादुल्लापुर, नटोली, फतेहपुर, जरइ कला, सोनबरसा, दरियापुर चकमूसी ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी है। सचिव और प्रधान मनबढ़ तरीके से खड़ंजा मरम्मत, हैंडपम्प रिबोर, प्राइमरी स्कूल के कायाकल्प रंगाई पुताई, स्ट्रीट लाइट स्कूल मरम्मत कार्य जैसी ग्राम पंचायत की महत्वपुर्ण योजनाओं में फर्जी भुगतान बिना कार्य कराए कर लिए हैं। सूत्र बताते हैं इनके संपत्ति की जांच ईमानदारी अधिकारी से कराई जाए तो आय से अधिक संपत्ति के मालिक हैं। फिलहाल देखना होगा उच्चाधिकारी इनके कारनामों पर नजर डालते हैं कि ये ऐसे ही सरकारी योजनाओं में लूटते रहेंगे।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *