शिक्षक की भूमिका में आए कलेक्टर साहब
डी.एम द्वारा गोद लिए उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केन्द्र दूबेपुर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।
जिलाधिकारी द्वारा छात्र/छात्राओं का भविष्य संवारने हेतु लगातार किया जा रहा है निरीक्षण।
सुल्तानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा सोमवार को विकास खण्ड दूबेपुर की ग्राम पंचायत दूबेपुर में स्थित गोद लिये हुए उच्च प्राथमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका, क्लास रूम, पठन-पाठन, साफ-सफाई, फर्नीचर, रसोई आदि का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी द्वारा लगातार कक्षा आठ के छात्र/छात्राओं को गणित व विज्ञान का अध्ययन कराया जा रहा है जिससे बच्चो का भविष्य उज्ज्वल हो सके।। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बच्चों की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया तथा बच्चों के पूर्व ज्ञान/शिक्षण कार्य को परखा गया एवं शिक्षण पद्धति की विस्तृत जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी द्वारा कक्षा में ब्लैकबोर्ड पर विज्ञान व गणित के सवालों को हल कर समझाया गया तथा लगभग 35 मिनट तक क्लास में समय दिया गया। उन्होंने विद्यालय की साफ-सफाई को भी देखा तथा नियमित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। तत्पश्चात ग्राम पंचायत दूबेपुर में आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्री को बच्चों के वजन,खानपान, उचित देखभाल हेतु निर्देशित किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोर्टल पर भरी जाने वाली जानकारी के बारे में पूछा गया जो उनके द्वारा सही जवाब दिया गया।