सट्टेबाज का कुबूलनामा, साहब पुलिस को देता हूं पैसा
अयोध्या।
सट्टेबाज ने एसएसपी के सामने किया कुबूल, साहब चौकी इंचार्ज को देता हूं पैसा, एसएसपी मुनिराज ने कोतवाली नगर के चौकी इंचार्ज अलीगढ़ को किया सस्पेंड, चौकी इंचार्ज अजीत पासवान हुए सस्पेंड, सट्टेबाज को पकड़कर सुविधा शुल्क लेकर छोड़ दिया था अजीत पासवान ने, दोबारा पकड़े जाने पर सट्टेबाज ने किया कुबूलनामा।