मिशन विजय न्यूज सुल्तानपुर अधिकारीगण विकास कार्यों में तेजी लायें जिलाधिकारी रवीश गुप्ता
सुलतानपुर 15 सितम्बर/नवागत जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार की सायं कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रारूप पर समीक्षा की गयी। समीक्षा में मुख्य रूप से कुछ प्रारूप की रिपोर्ट ठीक से न भरे होने के कारण रिपोर्ट को बदलने का निर्देश दिया। उन्होंने उप कृषि निदेशक से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की प्रगति की समीक्षा की तथा प्रगति लाये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने नगर पालिका के अमृत योजना, विद्युत विभाग की प्रगति कार्य ठीक करने के लिये निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि समय से कार्यालय में उपस्थित रहें। तत्पश्चात 50 लाख से ऊपर की परियोजनाओं की समीक्षा की गयी। समीक्षा में सभी परियोजनाओं के अधिशाषी अभियन्ताओं को निर्देशित किया गया कि सभी कार्य समय से गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करेंगे। उन्होंने वेलनेस सेन्टर की भी समीक्षा की, जिसमें सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया गया कि निर्माण कार्य समय से पूर्ण करायें।