उत्तर प्रदेश के 23 बस अड्डों का करोड़ों की लागत से होगा कायाकल्प, देश के 35 नामी निवेशक लगाएंगे पैसे

उत्तर प्रदेश के 23 बस अड्डों का करोड़ों की लागत से होगा कायाकल्प
पीपीपी माडल के तहत यूपी के 23 बस अड्डों को विकसित अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा। यह सभी बसअड्डे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करते हुए बहुमंजिला बनाया जाएगा जहां यात्रियों को माल रेस्टोरेंट पार्किंग दफ्तर बैंक आदि सुविधाएं मिलेंगी।
गाजियाबाद, लखनऊ, आगरा, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज समेत उत्तर प्रदेश के 17 जिलों के कुल 23 बस अड्डों को 2607 करोड़ की लागत से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) माडल पर बनाकर कायाकल्प किया जाएगा। इसके लिए 25 जनवरी को गाजियाबाद के कौशांबी स्थित रेडिशन ब्लू होटल में देश के 35 नामी निवेशकों के साथ बैठक होगी। उसमें निवेशकों को किस बस अड्डे पर कितनी लागत से क्या काम होना है इसका पूरा विवरण दिया जाएगा।

रैपिड ट्रेन प्रोजेक्ट से बढ़ा निवेशकों में विश्वास, तेज हुई निवेश की रफ्तारयह भी पढ़ें
उत्तर प्रदेश के 23 बस अड्डों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने की योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इन बस अड्डों को एक या बहुमंजिला बनाया जाएगा, जहां पर माल, रेस्टोरेंट, पार्किंग, दफ्तर, बैंक आदि सुविधाएं मिलेंगी। इससे उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की आय भी बढ़ेगी। साथ ही लोगों को बेहतर सुविधाएं भी मिलेंगी।
आठ मंजिला होगा कौशांबी डिपो
पूरे प्रदेश में आनंद विहार के सामने गाजियाबाद के कौशांबी डिपो को सबसे ज्यादा 261 करोड़ रुपये की लागत से सुविधाजनक बनाया जाएगा। यहां भूतल के नीचे दो मंजिला बेसमेंट में पार्किंग और बसों की वर्कशाप होगी। भूतल से बसें चलेंगी। उसके ऊपर पांच मंजिला इमारत में माल, होटल, रेस्टोरेंट, बैंक, दफ्तर आदि होंगे। इसी तरह प्रदेश के अन्य बस अड्डों पर ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं शुरू करने का काम किया जाएगा।
बैठक में 35 बड़े निवेशक ले रहे हिस्सा
यूपी के बस अड्डों को कायाकल्प करने के लिए देश के बड़े निवेशकों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें अदानी समूह, शालीमार समूह, उप्पल चड्ढा हाइटेक डेवलपर्स प्राइवेट लि., प्रतीक समूह, सनसिटी हाइटेक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि., चित्रा रीयलकान प्रा. लि., अपेक्स समूह, यूपी टाउनशिप इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. समेत अन्य बड़े निवेशक आ रहे हैं। मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे की ओर से निवेशकों को आमंत्रित किया गया है।
निवेशकों को दी जाएगी काम की जानकारी
यूपीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक एके ने बताया कि 25 जनवरी को कौशांबी के रेडिशन ब्लू होटल में निवेशकों के साथ बैठक की जाएगी। बैठक केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह की अध्यक्षता में होगी। यूपीएसआरटीसी के मुख्य महाप्रबंधक संजय शुक्ला, मेरठ मंडलायुक्त, जिलाधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहेंगे।

किन बस अड्डे को कितनी जमीन और लागत से बनाया जाएगा
डिपो – स्क्वायर मीटर एरिया – लागत (करोड़ में)


गाजियाबाद की एलिवेटेड रोड पर कार खड़ी कर युवती ने बनाई रील, कटा 17 हजार का चालानयह भी पढ़ें
कौशांबी – 24284- 261

साहिबाबाद – 15000- 161

गाजियाबाद – 10036 – 62

विभूति खंड गोमती नगर – 31497 – 243

चारबाग बस स्टेशन – 6784- 50

अमौसी लखनऊ – 20170 – 154

कानपुर सेंट्रल – 22073 – 143

वाराणसी कैंट – 13315 – 96

बुलंदशहर – 10300 – 64

पिता ने बेटे के साथ मिलकर महिला की हत्या कर फेंका शव (सांकेतिक तस्वीर)।यह भी पढ़ें
गढ़मुक्तेश्वर – 25000 – 148

सिविल लाइन प्रयागराज – 18000 – 110

जीरो रोड डिपो प्रयागराज – 6265 – 39

सोहराब गेट मेरठ – 11580 – 80

ट्रांसपोर्ट नगर आगरा – 30744 – 193

ईदगाह आगरा – 8000 – 52

आगरा फोर्ट- 4046 – 25

रसूलाबाद अलीगढ़ – 18982 – 128
मथुरा ओल्ड – 6790 – 44

गोरखपुर – 14416 – 92

अयोध्या धाम – 36426 – 219

बरेली – 20164 – 137

मिर्जापुर – 9152 – 63

रायबरेली – 5982 – 43

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *