मिशन विजय न्यूज सुलतानपुर बल्दीराय तहसील में समपन्न हुआ तहसील दिवस
बल्दीराय तहसील दिवस मे आज जमीनी विवाद से जुड़े मामले रहे अधिक राजस्व निरीक्षकों और लेखपालों के, कार्यों के प्रति उदासीनता से जनता में आक्रोश दिखा । नये उपजिलाधिकारी से लोगों में समस्या निवारण के प्रति उम्मीद जगी है कोरोनाकाल के बीच बल्दीराय तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस सम्पन्न हुआ फरियादियों की समस्याओं को सुना गया । शिकायतपत्रों को,सम्बंधित कर्मचारियों को देकर,निवारण करने को कहा गया।हमेशा की तरह इस बार भी,फरियादियों को अस्वासन मिला है । नए उपजिलाधिकारी से लोगों को, समस्याओं के निवारण के प्रति उम्मीदें बनी हैं । तहसील दिवस में राजस्व सम्बन्धी समस्याओं की अधिकता रही ।कई फरियादियों नें बताया कि छोटी से छोटी समस्याओं को राजस्व निरीक्षक और लेखपाल महीनों लटकाए रहते हैं जिससे वही मामला बड़ा विवाद बन जाता है ।ऐसे में तहसील और थाना चौकी के चक्कर काटते - काटते फरियादी थकहारकर परेशान हो जाते हैं । तहसील सभागार में,उपजिलाधिकारी राजेश सिंह , धनपतगंज बी डी ओ सन्दीप सिंह,बल्दीराय बी डी ओ अंजली सरोज,सीओ विजयमल यादव,तहसीलदार शैलेन्द्र चौधरी,हलियापुर थानाध्यक्ष अरशद खान,चौकी इंचार्ज देहली बाजार खुर्शीद अहमद,सीडीपीओ ऊषा सिंह, ए
वम अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे ।।**