जिलाधिकारी द्वारा गोवंश आश्रय स्थल कांजी हाउस गोराबारिक अमहट वि0ख0 दूबेपुर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
सुलतानपुर 03 फरवरी/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा जिला पंचायत द्वारा संचालित गोवंश आश्रय स्थल कांजी हाउस गोराबारिक अमहट, विकास खण्ड दूबेपुर का शुक्रवार को आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय गोवंश आश्रय स्थल गोराबारिक में संरक्षित गोवंशों हेतु साफ-सफाई, खान-पान, भूषा, हरा चारा, दैनिक सत्यापन आदि का जायजा लिया गया।