छुट्टा पशुओं के विरोध में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का अनिश्चितकालीन धरना शुरू धरने में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता व किसान शामिल
सुलतानपुर जनपद अंर्तगत ब्लॉक अखण्डनगर में आवारा पशुओं के विरोध में ब्लॉक के पास मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता व किसानो ने आवारा पशुओं की समस्या से निजात के लिए अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान किया गया है. इस धरने में आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में किसान पहुंचे यह धरना अनिश्चितकालीन है और यह तब तक चलता रहेगा जब तक उनकी समस्या का निस्तारण नहीं होंगा आवारा पशु फसल को नुकसान साथ लोगो को मार कर घायल भी कर रहे हैं किसानो द्वारा रात रात भर जग कर फसल की रखवाली की जाती है लेकिन ज़रा सा मौका मिलते ही आवारा पशु झुण्ड में आकर खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा देते है किसानों के सामने आवारा पशुओं की बहुत बड़ी समस्या इस धरने में प्रमुख रूप से कामरेड संतराम यादव,राजकरण तिवारी,भगवानदीन, सभाजीत, दयाशंकर,राम नवल यादव, श्यामू मौर्या, लाल बहादुर, राम पलट यादव,अमर बहादुर यादव, राम शब्द निषाद, राजित राम यादव, अभय राज यादव, जयप्रकाश, गुरुप्रसाद, धनपाल, लोदर, गोविंद नारायण मिश्रा व किसान उपस्थित रहे