सरवाइकल एवं स्तन कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए निःशुल्क शिविर छह फरवरी को
विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर गायनोकोलोजिकल एंड ऑबसटृटिशियन सोसायटी आफ इंडिया की अयोध्या इकाई द्वारा छह फरवरी दिन सोमवार को प्रातः 10 से 12 बजे तक राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। यह जानकारी देते हुए फॉगसी अयोध्या की सचिव एवं वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मंजूषा पांडे* ने बताया कि शिविर में शहर की प्रतिष्ठित महिला चिकित्सकों द्वारा सर्वाइकल और स्तन कैंसर की स्क्रीनिंग व जानकारी निशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी।