राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत योदय पात्र गृहस्थी योजना के राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क गेहूँ व चावल का तिवरण 20 से 28 फरवरी, 2023 के मध्य किया जायेगा।

सुलतानपुर 19 फरवरी/ जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्य द्वारा अवगत कराया गया कि आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग उत्तर प्रदेश जवाहर भवन लखनऊ के पत्र संख्या-1185/आ0पू0रा0-निःशुल्क वितरण-2023 दिनांक 17.02.2023 के अनुपालन में जनपद सुलतानपुर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत माह फरवरी 2023 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न का अन्त्योदय पात्र गृहस्थी योजना के राशन कार्ड धारको में निःशुल्क गेहॅू व चावल का वितरण दिनांक 20.02.2023 से 28.02.2023 के मध्य होगा, जिसके अन्तर्गत अन्त्योदय राशन कार्ड धारको को 14 किग्रा0 गेहॅू व 21 किग्रा0 चावल (कुल 35 किग्रा0) प्रति कार्ड तथा पात्र गृहस्थी कार्ड धारको को उनके कार्ड से सम्बद्ध प्रत्येक यूनिट पर 02 किग्रा0 गेहॅू व 03किग्रा0 चावल (कुल 05 किग्रा0 प्रति यूनिट) दर से निःशुल्क खाद्यान्न वितरण होगा।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *