आज दिनांक 25.03.2023 को जनपद सुलतानपुर में आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस महानिरिक्षक अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या द्वारा थाना कुरेभार पर पहुंचकर समाधान दिवस का जायजा लिया गया। जनता की समस्याओं को सुना एवं थाना समाधान दिवस में आयी समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। थाना समाधान दिवस पर उपस्थित राजस्व अधिकारी/कर्मचारीगण तथा पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण को क्षेत्र से आने वाली जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने तथा समाधान दिवस पर आने वाले समस्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को अविलम्ब सम्बंधित रजिस्टर पर अंकित कर कृत कार्यवाही अंकित करने हेतु दिशा निर्देश दिया। इस दौरान मौके पर क्षेत्राधिकारी श्री रमेश व थाना प्रभारी कुरेभार मौजूद रहे।
मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस