जिला पंचायत कैम्पस में 27 मार्च को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का होगा आयोजन
सुलतानपुर 26 मार्च/जिला पंचायत सुलतानपुर द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 27 मार्च, 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे से जिला पंचायत कैम्पस में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्य अतिथि मा० सांसद सुलतानपुर श्रीमती मेनका संजय गांधी एवं मा0 प्रदेश मंत्री, भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश शंकर गिरि होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती ऊषा सिंह, मा० अध्यक्ष जिला पंचायत सुलतानपुर करेंगी। अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में मा0 विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह, मा0 विधायक लम्भुआ सीताराम वर्मा, मा0 विधायक सदर राज प्रसाद उपाध्याय, मा0 विधायक इसौली मो० ताहिर खां, मा0 विधायक कादीपुर राजेश गौतम एवं मा०सदस्य विधान परिषद सुलतानपुर/अमेठी शैलेन्द्र प्रताप सिंह कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम में जनपद के उच्च अधिकारीगण के साथ-साथ मा० सदस्यगण जिला पंचायत एवं मा० प्रमुखगण तथा जनपद के विशिष्ट लोगों को आमंत्रित किया गया है। सामूहिक विवाह में लगभग 201 पंजीकृत जोड़ो का विवाह सम्पन्न कराया जायेगा। यह जानकारी प्रशासनिक अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम जिला पंचायत दिनेश सिंह ने दी।