सुलतानपुर 28 सितम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज एल-1 कोविड केयर सेन्टर केएनआईटी गेस्ट हाउस प्रातः 9 बजे पहुँचकर सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कोविड-19 के फैलाव को रोकने तथा पाये गये संक्रमित व्यक्तियों के उपचार आदि की गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में कहा कि कोविड-19 एल-1 चिकित्सालयों में किसी प्रकार की कमी न हो तथा कोविड-19 के जनपद में फैलाव को रोकने हेतु विशेष प्रयास किये जायें। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन टेस्टिंग किये जाये और प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सम्बन्धित अधिकारी तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करते रहे।