बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत नवजात बालिका शिशुओं के परिजनों को उपहार स्वरूप बेबी किट, वस्त्र कन्या जन्मोत्सव बधाई-पत्र दे कर किया गया सम्मानित
सुलतानपुर 27 मार्च/बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत निदेशक महिला कल्याण उ0प्र0 लखनऊ द्वारा 25 से 3 मार्च, 2023 तक कन्या जन्मोत्सव मनाये जाने के निर्देश प्राप्त है, के क्रम में श्रीमती ऊषा सिंह अध्यक्ष, जिला पंचायत, सुलतानपुर की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी जसजीत कौर की उपस्थिति में सोमवार को जिला महिला चिकित्सालय सुलतानपुर में कन्या जन्मोत्सव मनाया गया, जिसमें अध्यक्ष, जिला पंचायत एवं जिलाधिकारी द्वारा 27 नवजात बालिका शिशुओं के परिजनों को उपहार स्वरूप बेबी किट, वस्त्र कन्या जन्मोत्सव बधाई-पत्र दे कर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके परिजनों के द्वारा कन्या जन्मोत्सव केक काट कर उत्सव मनाया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष, जिला पंचायत, सुलतानपुर ने कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र मे पीछे नहीं है, सरकार बेटियों को ले कर गंभीर है, शिक्षा से ले कर स्वास्थ्य तक पर नजर है।
जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित परिजनो को कन्या जन्म की बधाई देते हुए उनको प्रेरित किया कि बालिकाओं को उच्च शिक्षा एवं उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं अन्य लाभकारी योजनाओं का लाभ उठाये।
जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा के द्वारा उक्त कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग से संचालित योजना जैसे-मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19/सामान्य, के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डाॅ0वी0के0 सोनकर, महिला कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, संतोष पाल, सरोज यादव, जिला समन्वयक, संजय तिवारी, प्रोबेशन विभाग, जिला महिला चिकित्सालय सुलतानपुर के स्टाफ, जन्मी नवजात बालिका शिशु के परिजन एवं जनमानस उपस्थित रहें।