सांसद का तीन दिवसीय दौरा, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगी शामिल

सांसद 30 मार्च को बरामदपुर गांव में आयोजित प्रबुद्धवर्ग सम्मेलन मे शामिल होगी

*सांसद श्रीमती गांधी 31 व 1अप्रैल को शास्त्रीनगर आवास पर करेगी जनसुनवाई*

सुल्तानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी तीन दिवसीय दौरे पर कल गुरुवार 30 मार्च को संसदीय क्षेत्र पहुंच रही है।श्रीमती गांधी दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा नोएडा, यमुना -आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस-वें से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए शाम 4:30 बजे संसदीय क्षेत्र के 181 किमी• पर स्थित अखण्डनगर पहुंचेगी।श्रीमती गांधी वहां से सीधे बरामदपुर गांव जाकर प्रबुद्धजनों से संवाद करेगी।इसके बाद श्रीमती गांधी शास्त्रीनगर स्थित संदीप प्रताप सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगी।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की श्रीमती गांधी 31 मार्च से 1 अप्रैल को अपराह्न 2:00 बजे तक संसदीय क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगी।श्रीमती गांधी 1अप्रैल को 2:30 बजे सड़क मार्ग से दिल्ली को रवाना होगी।श्रीमती गांधी 30 मार्च व 1 अप्रैल को प्रातः 7:00 बजे से 9:00 बजे तक जनता दर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जन- शिकायतों का निस्तारण भी करेंगी।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *