मा0 मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कृषि, कृषि एवं अनुसंधान, उ0प्र0 सरकार एवं श्रीमती मेनका संजय गाँधी, सांसद सुलतानपुर द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र बरासिन की रखी गयी आधारशिला।
सुलतानपुर 03 अक्टूबर/आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र बरासिन, सुलतानपुर द्वितीय के प्रशासनिक भवन के निर्माण हेतु भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा रूपये 9.51 करोड़ स्वीकृत किया गया है, जिसका निर्माण ग्रामीण अभियंत्रण विभाग सुलतानपुर कार्यदायी संस्था द्वारा कराया जाना है, जिसका आज मा0 मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कृषि, कृषि एवं अनुसंधान, उ0प्र0 सरकार एवं श्रीमती मेनका संजय गाँधी, सुलतानपुर की गरिमामयी उपस्थिति में कृषि विज्ञान केन्द्र बरासिन का शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिलान्यास के पश्चात कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अपने सम्बोधन में कहा कि यहाँ से सीख कर किसान आधुनिक खेती करके अपनी आमदनी बढ़ा सकेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित सांसद सुलतानपुर मेनका संजय गाँधी ने कहा कि उन्होंने जनता की मांग पर इसके लिये प्रयास किया और इसका परिणाम यह रहा कि आप-पास के जिलों को छोड़कर बरासिन में कृषि विज्ञान केन्द्र स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि शायद प्रदेश का पहला जिला है, जहाँ 02 कृषि विज्ञान केन्द्र बनेंगे और यहाँ से किसान आधुनिक खेती के लिये जानकारी प्राप्त कर अपनी आय बढ़ सकेंगे। उन्होंने कृषि मंत्री से मांगा टीशू प्लांट। उन्होंने आवाहन किया कि यहाँ के किसानों से गन्ने के बजाय बॉस की खेती बढ़ावा दिया जायेगा।