सांसद सुलतानपुर की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सुलतानपुर 31 मार्च/ मा0 सांसद महोदया, सुलतानपुर श्रीमती मेनका संजय गांधी की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कादीपुर, जनपद-सुलतानपुर में किया गया, जिसमें मा0 सांसद महोदया द्वारा 22 नवजात बालिका शिशु हेतु केक काटकर एवं उपहार स्वरूप बेबी किट, बेबी कपड़ा, फलदार पौधा एवं कन्या गौरव सम्मान बधाई पत्र दे कर उनके परिजनों को सम्मानित किया गया।
मा0 सांसद महोदया द्वारा गीता पत्नी अमृत लाल की बालिका शिशु का नाम शकुन्तला रखकर नामकरण किया गया। साथ ही समाज में बेटियों के बढ़ते प्रभाव एवं उच्च पदों पर आसीन महिलाओं के बारे में सराहना करते हुए जन्मी बालिका शिशुओं के परिजनों से यह अपेक्षा की है कि वह अपने जन्मी शिशुओं को भी उच्च शिक्षा दे। साथ ही बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाने की पहल की भूरी-भूरी, प्रशंसा की गयी, इससे समाज में बालिकाओं के जन्म पर लोगों की मानसिकता में बदलाव आयेगा। बेटियों को बोझ न समझे लड़का/लड़की में समानता का व्यवहार करें।
मुख्य चिकित्साधिकारी सुलतानपुर डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी द्वारा कहा गया कि परिवार में उत्सव की भावना हो इसके लिए कन्या जन्मोत्सव आयोजित किया जा रहा है, सरकार उद्देश्य है कि कन्या के जन्म पर दुखी होने की जरूरत नहीं हैं, कन्याओं के जन्म से लेकर विवाह तक अभिभावकों की मदद के लिए सरकार द्वारा योजनाएं संचालित है। जिसका सभी पात्र लाभार्थी लाभ उठायें।
जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा जनपद-सुलतानपुर के द्वारा उक्त जन्मोत्सव कार्यक्रम में 22 नवजात बालिका शिशु के परिजनों को बधाई दी गयी एवं सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भू्रण हत्या को समाप्त करना, समान लैंगिक अनुपात स्थापित करना, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकना, बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन देना, बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने में सहायत प्रदान करना, बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करना हैं।
इस अवसर पर मा0 सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 मिथलेश चैधरी, समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कादीपुर,महिला कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, संतोष पाल, जिला समन्वयक, अर्चना पाल, सामाजिक कार्यकर्ता सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द, कादीपुर, सुलतानपुर के लगभग समस्त स्टाप एवं जन्मी नवजात बालिका शिशु के परिजन एवं जनमानस उपस्थित रहें।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *