तंबाकू निषेध व कैंसर कार्यशाला में आशाओं को दी गई ट्रेनिंग।

सूर्य देव मेमोरियल सेवा भारती एवं राष्ट्र सेविका समिति के तत्वाधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम।
सुलतानपुर 02 अप्रैल/रविवार को शहर के एक मैरिज लान में तंबाकू निषेध एवं ओरल/माउथ कैंसर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। सूर्य देव मेमोरियल सेवा भारती एवं राष्ट्र सेविका समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में आशा बहुएं एवं एएनएम, जीएनएम और सीएचओ को प्रशिक्षित किया गया।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जसजीत कौर व विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. डीके त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यशाला में डॉक्टर गौरा किशोर रथ एवं डॉ पवन गुप्ता ने कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यदि कैंसर को शुरुआत के दौर में डायग्नोज कर लिया जाए तो उसका इलाज किया जा सकता है। उन्होंने आशा बहुओं से यह आह्वान किया की आप सभी यदि अपने कार्यक्षेत्र में तंबाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में लोगों को बताएंगे और लोग तंबाकू निषेध करेंगे, तब कैंसर जैसी बड़ी बीमारियों से बचा जा सकता है।
जिलाधिकारी महोदया ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि समाज के सभी लोगों को आगे आकर तंबाकू पर रोकथाम के लिए जागरूकता में शामिल होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि सीएमओ ने स्वास्थ्य विभाग से हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। सेवा भारती महामंत्री डॉ सुनील कुमार त्रिपाठी ने बताया की लगभग तीन हजार आशा, एएनएम एवं जीएनएम और सीएचओ ने प्रतिभाग किया। डा. त्रिपाठी ने कहा सेवा भारती की तरफ से तंबाकू निषेध पर एक बड़ा जागरूकता अभियान पूरे जिले में चलाया जाएगा। ओरल एवं माउथ कैंसर के मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी, जिससे मई में होने वाले विशाल चिकित्सा शिविर में ऐसे मरीजों को पहुंचाया जा सके। कार्यक्रम में सूर्य देव मेमोरियल की अध्यक्ष अलका सिंह, विभाग सेवा प्रमुख दया राम, विनोद सिंह, राष्ट्र सेविका समिति की क्षेत्र परिचारिका शशि, सुदीप पाल, डॉ मनीष श्रीवास्तव, जीएस सिंह, डा. एसके तिवारी, डा. एएन राय जी एस सिंह जी हिमा बिंदु नायक रेड क्रॉस सोसाइटी आदि रहे।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *