कांग्रेस नेता वा कार्यकर्ता पर लाठीचार्ज का मामला गरमाया,5 अप्रैल को कांग्रेस ने ऐतिहासिक प्रदर्शन का फूंका विगुल
पुलिस की लाठी और मुकदमों से हम नहीं डरते :अभिषेक सिंह राणा*
सुल्तानपुर मशाल जुलूस के दौरान कांग्रेसियों पर हुए हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बीते 30 मार्च को कांग्रेस नेताओं के द्वारा जुलूस निकाला जा रहा था जिसे पुलिस ने रोका और कार्यालय के अन्दर घुसकर कांग्रेसियों के ऊपर लाठी चार्ज किया,जिसमे कई कांग्रेसी चोटहिल हुए थे। कांग्रेस कार्यालय के अंदर घुसकर कांग्रेसियों के साथ में मारपीट के मामले को लेकर 5 अप्रैल को ऐतिहासिक विरोध प्रदर्शन करने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा द्वारा बताया गया कि 5 अप्रैल को ऐतिहासिक विरोध प्रदर्शन कांग्रेस पार्टी द्वारा किया जाएगा जिस तरह पुलिस ने बर्बरता की सारी हदें पार कर कांग्रेस कार्यालय के अंदर घुस कर एक एक कांग्रेसी नेताओं के ऊपर लाठियां बरसाई है जिसमे हमारे कई कांग्रेसी नेताओं को गंभीर चोटें आईं हैं इसका मुंहतोड़ जवाब हम 5 अप्रैल को पूरी ताकत के साथ देंगे। राजनीतिक षड्यंत्र के तहत कांग्रेस कार्यालय के अंदर घुसकर पुलिस ने हमारे कार्यकर्ताओं को मारा पीटा गया है इससे यह साफ जाहिर होता है कि तानाशाही चरम पर है। प्रदर्शन के दौरान हम और हमारे 2 दर्जन से अधिक नेताओं के ऊपर मुकदमा भी दर्ज किया गया है, लेकिन हम पुलिस की लाठी और मुकदमों से डरने वाले लोग नहीं है हम इसका जवाब 5 अप्रैल को जरूर देंगे। प्रभारी सुल्तानपुर एवं प्रदेश सचिव मो अनीस खान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की एक-एक कार्यकर्ता पुलिस की लाठी व मुकदमों से नहीं डरता जरूरत पड़ी तो अपने नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के लिए अपनी जान भी निछावर कर देंगे। 5 अप्रैल को बर्बरता की सारी हदें पार करने वाले जिला प्रशासन को नतमस्तक करने के लिए कांग्रेसियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। जिला अध्यक्ष ने सुलतानपुर जनपद के समस्त कांग्रेस जनों से अपील किया है कि इस शांति पूर्ण प्रदर्शन को सफल बनाएं