राहुल गांधी को मानहानि के मामले में 13 अप्रैल तक मिली जमानत,3 मई को अगली सुनवाई
मानहानि मामले में मिली सजा को चुनौती देने के लिए राहुल गांधी आज सूरत के सेशंस कोर्ट पहुंचे थे. उनकी याचिका पर सुनवाई के बाद उन्हें 13 अप्रैल तक जमानत दे दी गई है. कोर्ट ने उनकी एक महीने की अंतरिम जमानत को बढ़ा दिया है. इस मामले में अब अगली सुनवाई 3 मई को होगी.
सूरत सेशंस कोर्ट परिसर में बस से उतरते राहुल गांधी
मानहानि केस में राहुल गांधी को 13 अप्रैल तक जमानत मिल चुकी है. साथ ही राहुल को जो दो साल की सजा सुनाई गई थी उसी सजा के खिलाफ याचिका पर 3 मई को अगली सुनवाई होगी.
सूरत कोर्ट में सज़ा को चुनौती देने जा रहे राहुल, सोनिया-प्रियंका मिलने पहुंचीं, सड़क पर उतरे कार्यकर्ता
राहुल गांधी सूरत पहुंचे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी बहन प्रियंका के साथ गुजरात के सूरत पहुंच चुके हैं. यहां से राहुल सूरत के सेशंस कोर्ट पहुंचेंगे. मानहानि के केस में सुनाई गई सजा के खिलाफ आज राहुल अपील दाखिल करने वाले हैं.